FEATUREDLatestराष्ट्रीय

लागू हो गये नए नियम आपकी जिंदगी में लाएंगे बदलाव, आप भी जान लें

नई दिल्ली। एक अक्टूबर से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही शुरू हो रही है। इस तारीख से कई नियमों को लेकर ऐसे बदलाव किए जा रहे हैं, जो लोगों की रोजना की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

1 अक्टूबर

छह बैंकों के चेक होंगे अमान्य –

एसबीआई के पांच पूर्व सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के चेक व इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (आईएफएससी) 1 अक्टूबर से अमान्य हो जाएंगे। ग्राहकों को नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा।

इसे भी पढ़ें-  Learn Aadhar Card Lock System Online: SMS से ऐसे लॉक करें अपना आधार कार्ड

एसबीआई में न्यूनतम बैलेंस सीमा –

एसबीआई ने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस सीमा को कम कर दिया है। अब मेट्रो शहरों में तीन हजार रुपए का न्यूनतम बैलेंस अनिवार्य होगा, पहले यह सीमा पांच हजार रुपए थी। शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस की शर्त क्रमशः तीन हजार रुपए, दो हजार रुपए और एक हजार रुपए बरकरार रहेगी। बैंक ने पेंशनरों व नाबालिगों को न्यूनतम बैलेंस से छूट भी दी है।

खाता बंद कराने पर शुल्क नहीं –

इसे भी पढ़ें-  Big Accident गोसलपुर मोहतरा टोल प्लाजा के पास दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत

एसबीआई ने एक अक्टूबर से ही खाता बंद कराने के शुल्कों में भी बदलाव किया है। अगर ग्राहक खाता खुलवाने के 14 दिनों के अंदर और एक साल बाद बंद करवाता है तो उससे शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इस अवधि के बाद खाता बंद करवाने पर पांच सौ रुपए व जीएसटी शुल्क वसूला जाएगा।

सस्ती हो जाएंगी कॉल दरें –

ट्राई ने कॉल कनेक्ट करने के लिए एक टेलीकॉम ऑपरेटर की ओर से दूसरे को दिए जाने वाले कॉल टर्मिनेशन शुल्क को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया है। नई दर एक अक्टूबर से लागू होगी। इससे टेलीकॉम कंपनियां कॉल दरें सस्ती कर सकती हैं, जिसका फायदा आम आदमी को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें-  स्लीमनाबाद पर मंडराया उत्तराखंड के जोशीमठ जैसा खतरा, नर्मदा दायीं तट नहर की टनल के ऊपर की मिट्टी के धंसकने से लोगों में दहशत

टोल देने के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार –

1 अक्टूबर से राष्ट्रीय राजमार्गों की सभी लेनों में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ईटीसी) प्रणाली लागू हो गई है। इसके लिए जरूरी फास्टैग अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। एनएचएआई ने माई फास्टैग और फास्टैग पार्टनर नामक दो मोबाइल एेप भी लॉन्च किए हैं।