katniLatestमध्यप्रदेश

Katni Ganja News:धान की बोरियों के बीच ट्रेक्टर में लोड था गांजा, ट्रेक्टर, कार, बाइक, 5 मोबाइल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

कटनी/बरही। गांजा की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को बरही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।

एक लाख कीमती गांजा बरामद, बरही पुलिस की बुजबुजा में बड़ी कार्रवाई

आरोपियों के साथ ही धान लोड ट्रेक्टर, कार, बाइक सहित 5 मोबाइल भी बरामद किए गए है। बरही पुलिस ने यह कार्यवाई बुजबुजा में आधी रात दबिश देकर की है। वही गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी इनामी बदमाश नारायण पटेल पुलिस को चकमा देकर भाग गया। इस संबधं में बरही टीआई संदीप अयाची ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश व विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में ग्राम बुजबुजा के ददरा हार में आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें-  वादा पूरा करने कालि‍ख और कांग्रेस काफि‍ले के साथ राजभवन के लिए निकले फूल सिंह बरैया

 

आरोपी मोहम्मद शरीफ  खान के खेत में बनी झोपड़ी में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पन्नी में कुल 2 किलो गांजा छिपा हुआ था। वही आरोपी जितेंद्र पिता रमेश पटेल अपने ट्रेक्टर की ट्राली में धान के बोरो के बीच मे 2 किलो 200 ग्राम गांजा छिपाए हुए था।

आरोपी किशोरी पिता सताइया यादव के पास 5 किलो गांजा बरामद हुआ जो सभी बुजबुजा के रहने वाले है। इस प्रकार 92 हजार रूपए कीमती कुल 9 किलो 200 ग्राम प्रतिबंधित गांजा आरोपियों के पास से बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ  पुलिस धारा 8, 21, 29 एनडीपीसी एक्ट व 109 के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें-  Pradhan Mantri Bharatiya Janaushadhi Kendra In Jabalpur: मदन महल, बीना एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर जनऔषधि केंद्र की स्‍थापना

मुख्य सरगना नारायण भागा

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गांजा सप्लाई का मुख्य सरगना बरही के हरतला निवासी नारायण पटेल डिजायर कार क्रमांक एम.पी.21सीए-1547 से आता है। उसके साथ उसका भाई चंदन पटेल अपाची बाइक क्रमांक एम.पी.21एमके-9864 से आता है जो 2000 रुपए कमीशन देकर गांजा की बिक्री करवाता है। पुलिस ने डिजायर कार, अपाची बाइक भी घेराबंदी कर बरामद कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी नारायण पटेल भागने में सफल हो गया। नारायण पटेल के खिलाफ  बरही थाना में पहले से मामला दर्ज है तथा उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित है। कार चालक ऋषि  यादव निवासी करेला को गिरफ्तार करने के साथ ही कार में रखे 15 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। वही बाइक चालक चंदन पटेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-  Modi Cabinet Decision: नरेंद्र तोमर समेत कई सांसदों के इस्तीफे मंजूर; अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

इनकी रही भूमिका

इस कार्यवाई को अंजाम देने में बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची, उपनिरीक्षक विष्णुशंकर जायसवाल, सीताराम बागरी, प्रधान आरक्षक अजय पाठक, आशीष मेहरा, विवेक श्रीवास्तव, अखिलेश गर्ग, अवधेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।