Jaya Bachchan Angry: जया बच्चन- कभी भाजपा को दिया श्राप तो कभी अपने ही कार्यकर्ता को मारा धक्का
Jaya Bachchan Angry: अभिनेत्री जया बच्चन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जया ने 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड्डी’ से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी। कुछ समय फिल्में करने के बाद जया ने राजनीति का रुख कर लिया। वह समाजवादी पार्टी से सांसद भी हैं। जया के बारे में अक्सर यह खबरें सामने आती हैं कि उन्होंने कभी भाजपा सांसदों पर अपना गुस्सा निकाला तो कभी फोटो ले रहे फोटोग्राफर्स पर भड़कीं। हर कोई जानता है कि जया बच्चन अपने गुस्से से काफी फेमस है। उन्हें तस्वीरें खिचवाना पसंद नहीं है। उन्हें अक्सर पैपराजी और फैंस पर फोटो गुस्सा होते देखा गया है। बीते रोज भी कुछ ऐसा ही हुआ। बीते रोज राज्यसभा में सरकार पर जया बच्चन का गुस्सा सातवें आसमान पर था। तो चलिए हम आपको बताते हैं वो मौके जब जया बच्चन ने सभी के सामने अपना गुस्सा उतारा….
Jaya Bachchan Angry: कार्यकर्ता को मारा धक्का
तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में जब जया बच्चन ममता बनर्जी के लिए वोट मांग रही थीं उस वक्त उनका गुस्सा अपने ही कार्यकर्ता पर फट पड़ा। जया बच्चन टीएमसी उम्मीदवार गौतम चौधरी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं इसी दौरान एक कार्यकर्ता कार के सामने सेल्फी लेने पहुंचा तो जया बच्चन भड़क गईं। जया पर कार्यकर्ता को धक्का मारने का आरोप लगा। देखते ही देखते उनका वीडियो वायरल हो गया।
Jaya Bachchan Angry:जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग एंगल सामने आया। इसी मुद्दे पर रवि किशन ने संसद में कहा था कि फिल्म इंड्स्ट्री को ड्रग्स और नशा का अड्डा बनता जा रहा है, बॉलीवुड को नशा से मुक्त कराने की जरूरत है। इसपर जया बच्चन ने संसद में ही उनपर पलटवार किया था। जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। इसके बाद जया बच्चन की खूब आलोचना हुई थी।
Jaya Bachchan Angry: ऐश्वर्या को ऐश बुलाने पर भड़कीं जया
जया बच्चन को हमेशा ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है।एक बार तो जया बच्चन ऐश्वर्या के लिए बुरी तरह भड़क गई थीं। साल 2013 में जया बच्चन और ऐश्वर्या राय सुभाष घई की पार्टी में पहुंचे थे। पार्टी से निकलते वक्त कुछ फोटोग्राफर्स ने दोनों की तस्वीरें खींचनी चाहीं। कैमरे वाले ऐश्वर्या उनके नाम से आवाज लगाते हुए फोटो की रिक्वेस्ट करने लगे। कुछ तो ऐश्वर्या को ऐश तक कहे लगे। इतना सुनते ही सासू मां जया फोटोग्राफर्स पर भड़क जाती हैं। वह कहती हैं कि ‘ऐश क्या होता है? क्या वह तुम्हारी स्कूल फ्रेंड है?’ उन्होंने ये भी कहा कि आप लोगों को थोड़ी इज्जत करनी आनी चाहिए। आप ऐश्वर्या मैम नहीं बोल सकते क्या?
फोटोग्राफर्स को कहा जंगली
2014 के चुनाव में जया जब वोट डालकर निकल रहीं थीं तब किसी फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींच ली फिर क्या था जया बच्चन भड़क गईं और बोलीं, ‘कैसे जंगली की तरह बिहेव कर रहे हो’, इस दौरान अभिषेक बच्चन ने जया बच्चन को शांत करवाया था।
Jaya Bachchan Angry: फैन को सिखाई तमीज
एक पार्टी से बाहर निकलते समय जब एक फैन ने अपने मोबाइल से जया की फोटो ली तो वह नाराज हो गईं। और उस पर भड़कती नजर आईं। साथ ही कहा कि ‘क्या फोटो खींचने से पहले तुमने मुझसे पूछा? तमीज़ सीखो।
Jaya Bachchan Angry: भाजपा को दिया श्राप
राज्यसभा में बीते रोज समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं। दरअसल, ट्रेजरी बेंच पर बैठे भाजपा सांसदों के साथ सपा सांसद जया बच्चन की तीखी बहस हो गई। इस दौरान जया बच्चन भाजपा के सांसदों पर भड़क गईं। जया बच्चन ने कहा कि मुझ पर निजी हमला किया गया, मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए। जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से भी कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं।