Katni Dheemarkheda Hadsa: सगौना जलाशय में उतराती मिली युवक की लाश
Katni Dheemarkheda Hadsa कटनी। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सगौना स्थित जलाशय में घर से मछली मारने निकले एक 30 वर्षीय युवक की लाश सोमवार को उतराती हुई मिली है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
घर से मछली मारने कहकर निकला था
सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी यादव ने बताया कि ग्राम सगौना निवासी 30 वर्षीय अनिल पिता जैन सिंह आदिवासी रविवार को घर से सगौना जलाशय मछली मारने के लिए निकला था। देररात तक युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन युवक की तलाश में जुट गए। सोमवार दोपहर को युवक के कपड़े और जूते सगौना जलाशय में पड़े मिले।
युवक की तलाश की गई तो कुछ दूरी पर युवक की लाश जलाशय में उतराती हुई मिली। सूचना पर ढीमरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को जलाशय से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा। आज सुबह पीएम के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
News Updating…