Traffic Block : अगले दो दिनों तक ट्रेन यात्रियों को होना पड़ेगा परेशान, ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
Traffic Block: ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल बुधवार को निरस्त रहेगी। इसी तरह कई ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।
ट्रेन संख्या 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस व 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार पर समाप्त करेंगी।
निर्माण कार्य की वजह से रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। रेलवे ने रायवाला स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। मुरादाबाद रेल मंडल के इस स्टेशन पर रोड-अंडर-ब्रिज के लिए गार्डर स्थापित होना है। इसे लेकर 22 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। लिहाजा इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल बुधवार को निरस्त रहेगी। इसी तरह कई ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। ट्रेन संख्या 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस व 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार पर समाप्त करेंगी। यानी यह ट्रेन देहरादून तक ही संचालित होंगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा हरद्विर से प्रारम्भ करेंगी।
इसके अलावा मुरादाबाद रेल मंडल के रोजा-सीतापुर सिटी सेक्शन के महोली स्टेशन पर लाइन संबंधित कार्य के चलते ट्रेन संख्या 04337/04338 सीतापुर सिटी-शहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्पेशल 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक महोली स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। 22 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुम्बई)-फिरोजपुर पंजाब मेल व 23 दिसंबर को ट्रेन संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।