Bhopal Humsafar Train: भोपाल को मिली एक और हमसफर एक्स, अजमेर से रामेश्वरम के बीच चली
Bhopal Humsafar Train: भोपाल । भोपाल को एक और हमसफर एक्सप्रेस मिल गई है। यह ट्रेन भोपाल से अजमेर और रामेश्वरम के बीच चल रही है। इन दोनों स्टेशनों के बीच पहली ट्रेन अजमेर से चलकर रविवार सुबह 9.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंची और यहां से होकर रामेश्वरम के लिए रवाना हो गई है। रामेश्वरम से 21 दिसंबर को चलेगी और 22 दिसंबर को भोपाल से होकर अजमेर जाएगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सहूलियतें होंगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी, जो मप्र के नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, इटारसी, बैतूल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 20973 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति शनिवार अजमेर स्टेशन से रात 8.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.35 बजे भोपाल, सुबह 11.25 बजे इटारसी और तीसरे दिन रात नौ बजे रामेश्वरम स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को रामेश्वरम स्टेशन से रात 10.30 बजे चलकर, तीसरे दिन सुबह 7.45 बजे इटारसी, सुबह 9.25 बजे भोपाल और रात 11.05 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर भी रुकेगी हमसफर
हमसफर एक्सप्रेस भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, मक्सी, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, चेन्न्ई एग्मोर, चेंगल पट्ट , विल्लुपुरम, अरियलूर, तिरुचिरापल्ली एवं मानामदुरै स्टेशनों पर रुकेगी।
पूरी आरक्षित है हमसफर एक्सप्रेस
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है। इसमें बिना रिजर्वेशन के सफर नहीं किया जा सकेगा। इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को वैध टिकट लेना पड़ेगा। यात्री रेलवे स्टेशन के काउंटरों और आनलाइन माध्यमों से टिकट ले सकते हैं।