चाकू लिए मिला बाइक चोर बरही पुलिस ने सिंगरौली से किया गिरफ्तार
कटनी। बरही पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के आरोपी को मय चाकू के गिरफ्तार किया है। बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि ग्राम गैरतलाई निवासी गुंजन तिवारी की मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.21एमके-1895 को अज्ञात बदमाशों ने 11 दिसंबर को मैहर रोड स्थित बीकानेर स्वीट्स के सामने सड़क से पार कर दिया था।
महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई। मामले में पहले उबरा रोड पर मोटर सायकल लावारिस हालत में बरामद की गई। इसके बाद संदेही आरोपी सिंगरौली जिले के थाना बैढन अंतर्गत ग्राम कोटार निवासी 19 वर्षीय लकी प्रसाद शर्मा पिता गंगा प्रसाद शर्मा को चाकू के साथ गिरफ्तार कर बरही ले आई।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया दिशा निर्देश तथा विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची, सउनि विनोद कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षक अजय पाठक, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, वाहन चालक आरक्षक रोहित सिंह की भूमिका रही।