Katni NKJ News: एनकेजे यार्ड में बेपटरी हुआ इंजन
Katni NKJ News: कटनी। ठंड शुरू होते ही रेल फैक्चर या दूसरे कारणों से रेल दुर्घटनाएं होना शुरू हो गईं हैं। आज सुबह-सुबह एनकेजे यार्ड में मालगाडिय़ों की शटिंग कर रहा इंजन पटरियों से उतर गया।
दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं दुर्घटना की वजह से यात्री गाडिय़ां भी प्रभावित नहीं हुईं। यह बात और है कि दुर्घटना के कारण कटनी-सिंगरौली व कटनी-बिलासपुर रेलखंड की मालगाडिय़ों का परिचालन कुछ समय के लिए जरूर रूका रहा।
इस संबंध में रेलसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनकेजे यार्ड में आज सुबह मालगाडिय़ों की शटिंग कर रहा डीजल इंजन क्रमांक 16731 मूंगाबाई कालोनी की तरफ पटरी से उतर गया। बताया जाता है कि इंजन के आगें के पहिए पटरी से उतर गए।
दुर्घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच गए। घंटों मशक्कत के बाद बेपटरी हुए डीजल इंजन को पटरी पर लाया गया। जिसके बाद एनकेजे यार्ड में रेल यातायात बहाल हुआ।