कटनी : कालेज में फ़ीस को लेकर एनएसयुआई का हंगामा
एनएसयुआई के राष्ट्रीय समवन्यक दिव्यांशू मिश्रा अंशू के निर्देशानुसार छात्रों हवर्धमान बीएड कॉलेज में बीएड की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा नही हुई है और कॉलेज प्रशासन के द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर तक कि पूरी फिस जमा करवाई जा रही है
,जिससे छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था,संगठन द्वारा यह मांग की गई थी कि छात्रों से सेमेस्टर के आधार पर फीस ली जाये,कालेज प्रशासन का उचित जवाब ना मिलने पर तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खटिक द्वारा साथियों सहित कालेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया।जिसको देखते हुए कालेज परिसर में पुलिस बल तैनात हो गया।छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा तत्काल माँग को मानते हुए लिखित आदेश जारी कर छात्रों से समेस्टर के आधार पर फ़ीस लेने माँग को स्वीकार किया।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से अभिषेक प्यासी,आशीष चतुर्वेदी,राहुल यादव,प्रोमोद कहार,प्रिंस वंशकार,ओम उरमलिया,तेजसवी यादव,अभय तिवारी,सौरभ पांडे,आदिल खान,आलाम खान,साहिल प्यासी,रूपांशु त्रिपाठी, अदित्य ठाकुर,संदीप वर्मन,अमन,निकेत रोहित प्रज्वल आदि छात्र नेता उपस्थित रहे
You must be logged in to post a comment.