Income Raid: 26 ठिकानों पर आयकर का छापा, एक करोड़ से ज्यादा नकद बरामद
Income Raid भोपाल। शैक्षणिक संस्थाओं और रियल स्टेट कारोबार से जुड़े सेज समूह पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की। भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम (नर्मदापुरम(होशंगाबाद)) के 26 ठिकानों पर दो सौ से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एक साथ सुबह छह बजे पहुंचे। इस दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि बरामद की गई। अचल संपत्ति के काफी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 12 लाकर की जानकारी भी मिली है।
कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला है कि समूह बड़े अस्पताल खोलने की तैयारी भी कर रहा है। आयकर विभाग को सेज समूह द्वारा आयकर जमा करने में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। बुधवार को पूरी तैयारी के साथ आयकर विभाग की टीम ने भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम(होशंगाबाद) में समूह के 26 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। समूह के सीएमडी संजीव अग्रवाल के अरेरा कालोनी स्थित आवास ई-2, महाराणा प्रताप नगर जोन-2 में सेज के कार्यालय सहित अन्य जगहों पर छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए गए। साथ ही लैपटाप, पेन ड्राइव जब्त कर लिए।
कार्रवाई के दौरान न तो कंपनी के किसी कर्मचारी को बाहर जाने दिया गया है और न ही किसी को अंदर आने की अनुमति दी गई। पहले दिन की पड़ताल में एक करोड़ रुपये की नकद बरामद हुए। बड़ी संख्या में अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। इनसे जुड़े लेन-देन की जांच की जा रही है। इसमे यह भी देखा जा रहा है कि कहीं ये बेनामी तो नहीं हैं। समूह भोपाल में मेडिकल कालेज और बड़ा अस्पताल बनाने की तैयारी भी कर रहा है।
इस प्रोजेक्ट को भी जांच की जद में लिया जा सकता है। समूह दो स्कूल, इंजीनियरिंग कालेज, विश्वविद्यालय के साथ आवासीय परियोजनाएं हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई तीन-चार दिन तक चल सकती है। 2011 में भी हुई थी कार्रवाई रियल एस्टेट और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े संजीव अग्रवाल के सागर ग्रुप पर आयकर विभाग ने 2011 में कार्रवाई की थी। तब संजीव अग्रवाल और उनके भाई साथ थे लेकिन बाद में वे अगल हो गए और संजीव अग्रवाल ने सेज समूह बनाया। तब समूह ने 30 करोड़ रुपये की ऐसी आय घोषित की थी, जिस पर कर नहीं चुकाया गया था। भूमि में बड़े निवेश की जानकारी भी सामने आई थी।