IAF 2021 Recruitment: भारतीय वायुसेना में 317 पदों पर वैकेंसी, ये है आयु सीमा और योग्यता, ऐसे करें आवेदन
IAF 2021 Recruitment Vacancy for 317 posts । भारतीय वायुसेना में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। भारतीय वायु सेना में 317 पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर 2021 से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन
जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती (IAF 2021 भर्ती) के माध्यम से कुल 317 पद भरे जाएंगे। एएफसीएटी 2021 के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 है और पाठ्यक्रम जनवरी 2023 में समाप्त होगा।
भारतीय वायु सेना में इन पदों पर होगी भर्ती
एई- 129 पद
एसएससी- 77 पद
एडमिन – 51 पद
एलजी- 39 पद
एक्ट- 21 पद
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि (इंडियन एयर फोर्स जॉब्स) आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें और योग्यता के अनुसार आवेदन करें। फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्र 20-24 साल और ग्राउंड ब्रांच के लिए 20-26 साल है।
आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वालों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि विशेष प्रवेश वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड के जरिए होगी। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवारों का प्रशिक्षण वायु सेना अकादमी, डुंडीगुल में जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में शुरू होगा।