वन विभाग में अगले हफ्ते होगा बड़ा फेरबदल, जनिये कौन अफसर होंगे प्रभावित
भोपाल। वन विभाग में अगले हफ्ते बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। राज्य शासन डीएफओ से लेकर एपीसीसीएफ स्तर के करीब 30 अफसरों की पदोन्नति और तबादले कर रहा है। इसका प्रस्ताव वन मुख्यालय शासन को भेज चुका है। शासन छह मुख्य वनसंरक्षकों की पदोन्नति के आदेश भी जारी कर सकता है। ये अफसर वर्तमान में नेशनल पार्क-वनवृत्त (सर्किल) में पदस्थ हैं।
राज्य शासन 1990 बैच के छह मुख्य वनसंरक्षक (सीसीएफ) को पदोन्नत कर रहा है। पिछले माह हुई विभागीय पदोन्न्ति समिति की बैठक (डीपीसी) में सीसीएफ संयुक्ता मुद्गल, असित गोपाल, चरणजीत सिंह मान, विभाष ठाकुर, विवेक जैन और रेणु सिंह की पदोन्नति पर सहमति बन चुकी है। अब पदस्थापना आदेश जारी होने हैं। जबकि दो दर्जन अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं।
डीएफओ भी होंगे पदोन्नत
सीसीएफ स्तर के अफसरों के पदोन्नति आदेश जारी होने के बाद वनसंरक्षक (सीएफ) और डीएफओ स्तर के अफसरों की पदोन्न्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। खाली पदों पर मैदानी अफसर पदोन्नत किए जाएंगे। इसी के साथ वन मुख्यालय में एपीसीसीएफ स्तर के अफसरों के तबादले भी संभावित हैं।
You must log in to post a comment.