युवक ने कहा, ‘किम जोंग उन जैसी हेयरस्टाइल बनाओ’, फिर देखिए क्या हुआ
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के चाहने वालों की भी कमी नहीं है। किम जोंग उन भले ही अपने क्रूर और तानाशाही फैसलों से दुनियाभर की आलोचना झेलते रहते हों लेकिन उनके फॉलोवर्स भी उन्हें चर्चा में बनाए रखते हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सैलून की दुकान पर पहुंचा तो उसने बाल काटने वाले से कहा कि उसका हेयरस्टाइल किम जोंग उन जैसा बना दीजिए। इसके बाद जो हुआ वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, सोशल मीडिया के वीडियो शेयरिंग ऐप रेडिट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी बाल कटवाने के लिए सैलून गया। वह कोई और फैंसी हेयरकट नहीं चाहता था थे लेकिन उसने एक मांग की कि उसके बालों को किम जोंग के बालों जैसा बना दो। बाल काटने वाले ने भी इस काम की चुनौती स्वीकार कर ली और अपने काम में लग गया। यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में नहीं बताया गया है।
इसके बाद जब बाल कट गया तो दोनों यह देखकर हैरान रह गए कि उसका लुक दिखने में एकदम किम जोंग उन जैसा ही दिख रहा है। बाल कटवाने वाले ने अपनी नई हेयरस्टाइल का वीडियो जैसे ही शेयर किया, यह वायरल हो गया। वह युवक एक कुर्सी पर बैठा दिख रहा है और किम जोंग उन की तरह दिखने वाले अपने बालों पर हाथ फेर रहा है। उसका बाल काटने वाला भी साथ में ही दिख रहा है और दोनों मुस्कुरा रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।