Katni: भाजपा नेताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की …
हम पड़ाव को समझे मंज़िल लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल वर्त्तमान के मोहजाल में आने वाला कल न भुलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ…
पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को अर्पित की गई पुष्पांजलि
कटनी। भाजपा जिला कार्यालय में श्रधेय अटल बिहारी जी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्श कर्तव्य को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व जिलाध्यक्ष चमनलाल , रामचन्द्र तिवारी, पीताम्बर टोपनानी, पूर्व मंत्री अलका जैन, जिला महामंत्री चेतन हिन्दुजा, जिला उपाध्यक्ष श्री मृदुल द्विवेदी, केशव मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, वीरेंद्र मिश्रा, कमलेश चौधरी, बल्ली सोनी, दीपक तिवारी, मयंक गुप्ता, मोनू यादव, पवन यादव, शिब्बू साहू, सौरभ दुबे, अनुराग त्रिसोलिया, शरद तिवारी, नवीन मोटवानी, शिब्बू साहू, मट्टू सुंदरानी आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की।