बड़ी खबर : कटनी में आज 105 नए पॉजीटिव केस, 112 ने दी कोरोना को मात
कटनी( आशीष रैकवार)। कटनी जिले में आज भी संक्रमण की दर 15 प्रतिशत के आसपास रही। पिछले 24 घंटे में जिले में 670 सेम्पल की रिपोर्ट में 105 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिसमे मेडिकल कॉलेज जबलुपर से मिली 419 सेम्पल की रिपोर्ट में 66 और रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में 46 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। इस तरह मई में अब तक 1435 और कुल केस 8 हजार 534 हो गए हंै।
बताया जाता है कि मई के महीने में अब तक करीब 7 हजार लोगों की सेम्पलिंग हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में 112 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।