यार्ड के विद्युतिकरण का तीसरी आंख से हुआ निरीक्षण,अधिकारियों ने देखे ड्रोन से रिकार्ड वीडियो
जबलपुर नगर संवाददाता। नये साल में पमरे को एक और नई सौगात मिली है जो पमरे में हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करेगी यह जबलपुर जोन के लिये एक बड़ी उपलब्धी ही माने जायेगी। लगभग सात लाख की लागत से मिला ड्रोन एक तीसरी आंख का काम करेगा।
हाल में ही उसका प्रयोग आज यार्ड मे चल रहे विद्युतिकरण के कार्यो के निरीक्षण के लिये किया गया। यार्ड में अपनी रफ्तार से उड़ने वाला इस बिना चालक के विमान में जो केमरे लगे है वह अपने दायरे मे आने वाले सभी कार्यो का निरीक्षण का पूरी स्थिति को साफ करेगा।
आज इस पहली उड़ान में मुख्य संरक्षा अधिकारी राजेश अर्गल,मुख्य जन संपर्क अधिकारी गुंजन गुप्ता सहित टेक्रिनीकल टीम सहित रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रही।
ड्रोन ने अपनी उड़ान मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छः से भरी जो यार्ड तक पहुंचा और वहां चल रहे रेलवे के कार्यो को कैमरे मे कैद किया। सूत्रों की माने तो पमरे मे जबलपुर को यह पहला ड्रोन मिला है इसके बाद कोटा एवं भोपाल की बारी है।
200 मीटर तक भर सकता है उड़ान
इस संबंध मे सूत्रो की माने तो बिगैर चालक का उड़ने वाले इस ड्रोन की 200 मीटर तक उड़ने की छमता रखता है साथ ही अपने आस पास के 500 मीटर के दायरे का बखूबी से निरीक्षण करने की ताकत रखता है। इसमे चार पंखे लगे हुये रहते है।
You must log in to post a comment.