फिंगर प्रिंट के कारण मिल रहा दोबारा परीक्षा का मौका
भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (पीईबी) द्वारा हाल में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट के (अंगूठे के निशान) मिलान नहीं हो सके थे उन्हें व्यापमं परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका देने जा रहा है। इनके लिए विशेष परीक्षा भोपाल में 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी। अब इनकी आंखों का सत्यापन किया जाएगा। इसमें कोई समस्या नहीं आएगी।
पटवारी परीक्षा में करीब साढ़े तीन हजार अभ्यर्थी अंगूठे के निशान का मिलान नहीं होने से इसमें शामिल होने से वंचित रह गए थे। इस संबंध में कुछ अभ्यर्थी न्यायालय भी पहुंच गए थे।
उनका तर्क था कि अगर उनका थंब इंप्रेशन या फिंगर प्रिंट सत्यापन नहीं हो रहा है तो इसमें उनकी क्या गलती है। उन्हें परीक्षा में शामिल होने से कैसे रोका जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने पीईबी में भी आवेदन किया था। इसके बाद पीईबी ने उनकी अलग से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
You must log in to post a comment.