16 फीट का विशाल किंग कोबरा को पकड़ने वन विभाग कर्मियों के छूटे पसीने
असम के नगांव में एक चाय बगान में 16 फीट लंबा एक विशाल किंग कोबरा मिला है। लगभग 20 किलो वजनी इस किंग कोबरा को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, चाय बगान में काम करने वालों ने शनिवार को इस किंग कोबरा देखा था। इस विषैले सांप को देखने के बाद उन्होंने आनन-फानन में वन विभाग की टीम को इसकी सूचना।
जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़ने के लिए चाय बगान में उतर पड़े। 16 फीट लंबे इस कोबरा को पकड़ने के लिए वन विभाग के भी पसीने छूट गए। क्योंकि सर्प बड़ा तो था ही साथ में इसका वजन भी काफी ज्यादा था। डर भी लग रहा था कि कहीं पलट के वार ने कर दें, हालांकि विशेषज्ञों की टीम पहले से चौकन्ना थी और सांप को पकड़ने में सफल रही।
Assam: A King Cobra was rescued at a tea estate in Nagaon yesterday
"We rescued a16-feet-long King Cobra and later release it into the forest area. It weighed around 20 kgs," said an Animal rescuer pic.twitter.com/JdqnFKFkQW
— ANI (@ANI) April 4, 2021
चाय बगान से सर्प को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने कोबरा को जंगल में छोड़ दिया। विषैले सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। सांपों में सबसे ज्यादा विषैला किंग कोबरा ही होता है। माना जाता है कि अगर कोबरा एक बार भरपूर भोजन कर लेता है तो उसे अगले दो से ढाई सप्ताह तक बिना भोजन के रह सकता है।
You must be logged in to post a comment.