दमोह उपचुनाव में 4 अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त, अब 33 प्रत्याशी मैदान में कल नाम वापसी का अंतिम दिन
Advertisements
दमोह। दमोह विधानसभा में उप चुनाव की गर्मी के चढ़ते पारे के बीच आज प्रत्याशियों की स्कूटनी के दौरान 4 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। अलग अलग कारणों से इन्हें रिटर्निंग ऑफिसर ने निरस्त किया है। अब कल 1 अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन है इसके बाद तश्वीर साफ हो जाएगी कि दमोह के रण में कितने योद्धा बने रहते हैं। अब 33 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं कल नामांकन वापसी है। एक महत्वपूर्ण बात यह है कि बसपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।
Advertisements