जबलपुर के आनंद सिनेमाघर से धुंआ का गुबार उठता देख सहमे लोग, आग पर काबू
Advertisements
जबलपुर । जबलपुर की आनंद टाकीज में आग की खबर के बाद जबलपुर में हड़कंप की स्थिति बन गई। हालंक समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आनंद सिनेमा घर से लोगों ने धुंआ का गुबार उठते देखा तब यहां आसपास अफरा तफरी मच गई। आग यहां के किसी स्टोर में लगी थी जिसके बाद तुरंत दमकल को खबर दी गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
News Updating..
Advertisements