Cyber Frauds jabalpur: एल्गिन नर्स के साथ सात लाख का साइबर फ्रॉड
जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत आईटीआई निवासी एल्गिन नर्स के साथ सात लाख का साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है।
इस दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने अकाउंट पर लोन के साथ 7लाख रुपए रखे थे, इस दौरान 28 मार्च को उसके पास अनजान व्यक्ति का कॉल आया और कुछ ही घंटों में अकाउंट के अंदर से ₹700000 निकल गए।
क्या है मामला
एल्गिन नर्स मोनिका शराबगी ने बताया कि उनका अकाउंट करमेता स्थित एसबीआई की बैंक शाखा में है जहां से उन्होंने पर्सनल लोन ले रखा था जिसके बाद लोन को क्लोज करने के लिए उन्होंने अपने एक और अकाउंट में ₹700000 फिक्स कर दिए। 28 मार्च को सुरेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने कॉल करके एसबीआई शाखा द्वारा डाउनलोड करवाए गए एक एप का पासवर्ड पूछा, जिसके बाद नर्स व्यक्ति की बातों में आ गई और पासवर्ड बता दिया, धीरे-धीरे अकाउंट से ₹700000 निकल गए और जैसे ही अकाउंट से पैसे कटे मोनिका को समझ में आ गया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है जिसके बाद वह पति के साथ थाने पहुंची परंतु जब थाने में शिकायत दी गई तो साइबर फ्रॉड का मामला बड़ा समझ में आने के कारण यह मामला राज्य साइबर सेल को स्थानांतरित कर दिया गया है