रक्षित निरीक्षक ने आरक्षक को मारा थप्पड़, मचा बवाल-देखें वीडियो
Advertisements
कटनी। वेसे तो पुलिस अनुशासन की सीमा में बंधी होने के लिये जानी जाती है लेकिन आज कटनी में पुलिस का यह अनुशासन उस वक्त तार-तार हो गया जब एक आरक्षक ने जिले के पुलिस आर आई ( रक्षित निरिक्षक) पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई है।
आरक्षक का आरोप है कि रक्षित निरिक्षक केशव सिंह चौहान ने बिना बात उसे तीन चार थप्पड़ रसीद कर दिये। आरक्षक का नाम आशीष आर्मो है, जो पुलिस लाइन में पदस्थ है। आरक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि आरआई से अन्य पुलिस कर्मी भी प्रताड़ित हैं।
देखें वीडियो क्या आरोप लगाए आरक्षक ने।
Advertisements
You must log in to post a comment.