होली पर परिवार गया कटनी, इधर जबलपुर घर में नकदी सहित लाखों साफ
जबलपुर में होली पर घर को सूना छोड़कर कटनी जाना एक परिवार काे भारी पड़ा। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर अलमारी से 20 हजार नकदी सहित लाखों के जेवर समेट ले गए। संजीवनी नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सदानंद कॉलोनी निवासी सतीष कुमार ने बताया कि वह 27 मार्च को दोपहर में घर में ताला लगाकर कटनी चला गया था। 29 मार्च को लौटा तो दरवाजे में लगा ताला टूटा था। अंदर सारे कमरों का सामान बिखरा था। अलमारी भी खुली थी। उसमें रखे 20 हजार रुपए, सोने की एक जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी की आठ चूड़ी गायब थी।
पलंग की ड्राज में रख दी थी अलमारी की चाबी
सतीष कुमार के मुताबिक चोर सूने मकान की बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर घुसे होंगे। मेन गेट का ताला तोड़कर वे अंदर कमरे में पलंग की ड्राज में रखी अलमारी की चाबी से अलमारी खोली और पैसे व जेवर समेट कर भाग निकले। संजीवनी नगर पुलिस ने प्रकरण में 457,380 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।