जबलपुर के समीप जंगल मे मिली युवक की अधजली लाश, मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान
जबलपुर के में घंसौर-बरगी से लगे जंगल में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बरगी थाना पुलिस को आज दोपहर वन विभाग में पदस्थ गार्ड ने सूचना दी कि पास घंसौर-बरगी से लगे जंगल मे एक शव पड़ा हुआ है। जो कि आधा जला हुआ है यह सूचना पाकर बरगी थाने का स्टाफ मौके पर पहुँचा साथ ही एसपी को भी खबर की गई। जिसके बाद एसपी भी मौके पर पहुँचे।
जिस युवक की लाश मिली है उसकी उम्र करीब 38 साल की बताई जा रही है, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद इसे जलाया गया है, युवक की अधजली लाश मिलने की खबर पाकर मौके पर एफएसएल टीम के साथ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व एएसपी शिवेश सिंह बघेल भी घटनास्थल पहुंचे।
बताया जा रहा है कि शव को सबसे पहले बरगी रेंज में तैनात फारेस्ट बीट गार्ड अमित त्रिपाठी ने दोपहर को देखा, युवक का शव संभवता आसपास पड़ी पेड़ों की पत्तियों को डालकर जलाया गया होगा,जलने के बाद युवक का पूरा शरीर काला पड़ गया,पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या शनिवार की रात को कर इसे जलाने का प्रयास किया गया होगा, युवक के एक पैर के अंगूठे में लोहे का छल्ला और गले में मोतियों का माला मिला है।
पुलिस ने आसपास के जिलो को दी सूचना
युवक का शव बरगी से 10 किमी दूर घुंसौर के पास मिला है और घुंसौर सिवनी जिले में आता है। जिस कच्चे रास्ते के किनारे युवक का शव पड़ा था, मौके पर पहुंचे बरगी टीआई शिवराज सिंह, सीएसपी बरगी रवि सिंह चौहान व बरगी नगर चौकी प्रभारी एसआई आशुतोष मिश्रा ने आसपास के तीन-चार गांवों में युवक के संबंध में पूछताछ की है। वहीं सिवनी, मंडला सहित सीमावर्ती जिलों को भी युवक की अधजली लाश की फोटो भेजी गई है।
जल्द होगा इस मामले का खुलासा
जंगल मे युवक की अधजली लाश मिलने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे, एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भिजवाया गया, एसपी ने युवक की जल्द पहचान करते हुए प्रकरण को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए हैं। एसपी बहुगुणा की माने तो युवक संभवता आसपास के किसी गाँव का हो सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि उसे इस तरह जलाने वाला भी कोई करीबी ही होगा,अभी पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है।