होली पर लाकडाउन का शहर भर में विरोध कांग्रेस के विधायक ने कसा तंज
Advertisements
इंदौर । होली पर लाकडाउन का शहर भर में विरोध कांग्रेस के विधायक और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने उठाए सवाल बोले, भाजपा के कार्यालय जाकर करो बैठक
आरोप लगाया कि क्राइसिस कमेटी नहीं, भाजपा नेता ले रहे इस तरह के अनैतिक फैसले।
विधायक ने कहा हम तो जाएंगे होली का रंग डालने
होली का त्यौहार गमी का त्यौहार, सूतक खत्म करने का त्योहार है।
कई सामाजिक लोगों ने भी की तैयारी, अपनी समाज के उन घरों पर जाकर डालेंगे रंग जहां गमी हुई है ।
Advertisements