WhatsApp New Audio Feature: व्हाट्सएप लेकर आ रहा नया फीचर, अब ऑडियो सुनना होगा बेहद आसान
WhatsApp New Audio Feature: मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। फेसबुक (Facebook) की स्वामित्व वाली कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स या अपडेट देकर यूजर्स को कुछ नयापन देने की कोशिश करती है। जल्द ही व्हाट्एस एक नया फीचर शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जिससे अब लंबे ऑडियो मैसेज सुनने में आसानी होगी। WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएक एक नए फीचर्स को लेकर टेस्टिंग कर रहा है। इस सुविधा के रोल आउट होने पर लोग ऑडियो मैसेज के प्लेबैक स्पीड को कंट्रोल कर सकेंगे।
इस नए फीचर में यूजर्स अपने पास आए वाइस और ऑडियो मैसेज को 1.5x या 2x स्पीड पर चलाकर सुन पाएंगे। जैसे की माने अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार जो धीरे बोलता है। यदि उसका कोई मैसेज आपके पास आता है। तो मैसेज को समझने के लिए प्लेबैक स्पीड बढ़ाकर आसानी से सुन सकते हैं। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है और व्हाट्सएप के 2.21.60.11 के संस्करण में है। रिपोर्ट के अनुसार नए फीचर का यूजर इंटरफेस बेहद सरल है। इसे यूज करना आसान होगा। यूजर को वाइस मैसेज पर दिए गए स्पीड लेबल पर टैप पर प्लेबैक स्पीड चेंज करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
WhatsApp New Audio Feature: मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। फेसबुक (Facebook) की स्वामित्व वाली कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स या अपडेट देकर यूजर्स को कुछ नयापन देने की कोशिश करती है। जल्द ही व्हाट्एस एक नया फीचर शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जिससे अब लंबे ऑडियो मैसेज सुनने में आसानी होगी। WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएक एक नए फीचर्स को लेकर टेस्टिंग कर रहा है। इस सुविधा के रोल आउट होने पर लोग ऑडियो मैसेज के प्लेबैक स्पीड को कंट्रोल कर सकेंगे।
इस नए फीचर में यूजर्स अपने पास आए वाइस और ऑडियो मैसेज को 1.5x या 2x स्पीड पर चलाकर सुन पाएंगे। जैसे की माने अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार जो धीरे बोलता है। यदि उसका कोई मैसेज आपके पास आता है। तो मैसेज को समझने के लिए प्लेबैक स्पीड बढ़ाकर आसानी से सुन सकते हैं। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है और व्हाट्सएप के 2.21.60.11 के संस्करण में है। रिपोर्ट के अनुसार नए फीचर का यूजर इंटरफेस बेहद सरल है। इसे यूज करना आसान होगा। यूजर को वाइस मैसेज पर दिए गए स्पीड लेबल पर टैप पर प्लेबैक स्पीड चेंज करने का ऑप्शन भी मिलेगा।