Indian Railway की नई सौगात: AC 3 इकोनाॅमिक कोच में मिलेंगी यह Facility
Advertisements
AC थ्री टियर इकॉनामी क्लास के इस कोच के ज़रिये एसी 3 और स्लीपर कोच के बीच का विकल्प यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा। इसमें सस्ते दामों पर यात्री आरामदायक और एसी 3 कोच का सफर कर सकेंगे। इस कोच में 83 बर्थ होंगी। हाल ही में इस कोच का सफल परीक्षण कोटा और नागदा के बीच किया गया था। इस कोच को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ाया गया।
Advertisements