नागदा के सैन्यकर्मी बादलसिंह सियाचीन में शहीद
Ujjain News: नागदा जं.। सियाचीन में तैनात नागदा का सपूत बादलसिंह चंदेल बुधवार को शहीद हो गया। 27 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ग्लेशियर पर तैनाती के दौरान बर्फ धंसने के कारण दबने से इनकी मौत हो गई। पार्थिव शरीर को वहां गार्ड आफ आर्नर देने के बाद हवाई मार्ग से इंदौर लाया जाएगा। वहां से सड़क मार्ग से संभवत शुक्रवार की शाम तक पार्थिव शरीर नागदा पहुंचेगा।
देश सेवा करते हुए मध्यप्रदेश के नागदा के वीर सपूत श्री बादल सिंह चंदेल जी के सियाचिन में शहीद होने का हृदय विदारक समाचार मिला।
परमपिता परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दें। प्रदेश को अपने सपूत पर सदैव गर्व रहेगा! ॐ शांति! pic.twitter.com/3xCb1fWY0S
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2021
शहर के बादलसिंह पुत्र राजेंद्रसिंह चंदेल उम्र 34 वर्ष बुधवार की रात्रि में सियाचीन के समीप ग्लेशियर पर देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। सूबेदार प्रतापसिंह ने रात्रि में बादलसिंह के भाई वीरेंद्रसिंह को मोबाइल पर उनके निधन होने की सूचना दी।