jabalpurLatestमध्यप्रदेश

OMG: भोपाल के निगरानीशुदा बदमाश के साथ जबलपुर के दो युवक करते थे नकबजनी

जबलपुर। पुलिस ने 3 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों में से एक भोपाल का निगरानीशुदा बदमाश है। पकड़े गए आरोपियों के पास चोरी का माल बरामद हुआ है। तीनों आरोपी दिन में कॉलोनी-कॉलोनी जाकर रैकी करते थे और रात के समय वारदात को अंजाम।

पुलिस को लाल बिल्डिंग के पास 2 व्यक्ति एवं 1 युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपने नाम (1) सचिन उर्फ देवेन्द्र सोंधिया पिता संतोष सोंधिया 30 साल निवासी भैरवनगर मेडीकल के पास थाना तिलवारा, (2) अकील खान पिता शुबूर खान ्र 36 साल निवासी कोटना सुल्तानाबाद नूरीनी मस्जिद के पास थाना कमला नगर भोपाल हाल-पनबूड़ी खजुरी खिरिया बायपास थाना माढ़ोताल, 3.संतोष केवट पिता भूरा केवट 18 साल निवासी खजुरी खिरिया बायपास थाना माढ़ोताल का होना बताए।

प्रारंभिक पूछताछ पर रात्रि में घूमने का कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिये, शंका होने पर तीनों को थाना संजीवनी नगर लाया गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो युवकों ने बताया कि दिन के समय में सूने घर की रैकी कर रात में गैस कटर से घर के दरवाजे के कुंदा एवं खिड़की की रॉड, जाली आदि काटकर चोरी करते थे ।

इसे भी पढ़ें-  कैमोर में पूर्व परम्परा के अनुसार ही मनेगा दशहरा महोत्सव, विशाल रावण के पुतले का निर्माण शुरू

निगरानीशुदा बदमाश अकील

पुलिस ने बताया कि नकाबजनी में पकड़ा गया आरोपी अकील खान शातिर नकबजन है जिला भोपाल थाना कमला नेहरू नगर का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध भोपाल के कमला नेहरू नगर थाने मे 18 सम्पत्ति सम्बंधी अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है। पूर्व में थाना अधारताल में 10 तथा गोहलपुर में 2 नकबजनी के प्रकरणों मे पकड़ा जा चुका है ।

इसे भी पढ़ें-  New Education Policy In jabalpur School: जबलपुर स्‍कूल में इंटीग्रेटिड करिकुलम के आधार पर होगी पढ़ाई

युवकों ने बताया कि साँई कालोनी धनवंतरीनगर, पूजा होम्स धनवंतरीनगर , हाउसिंग बोर्ड कालोनी धनवंतरीनगर, रूद्राक्ष पार्क गंगानगर, एवं साँई कालोनी धनवंतरीनगर के 5 सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों से बरामद हुआ चोरी का माल
पकड़े गये आरोपियो को निशादेही पर चुराये हुये सोने के 3 हार, 4 चेन, 1 जोड़ी कंगन, 14 अंगूठी, 6 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी कनछड़ी, 5 जोड़ी टाप्स, 4 जोड़ी छुमकी, 10 हाय चंद्रमा तथा चांदी के 30 जोडी पायल, 28 जोडी बिछिया, 4 करधन, 11 संतावनसाते की चूडियॉ, 1 जोडी हाथ फूल, 8 गुच्छे, 1 कटोरी, 6 सिक्के, 1 कैमरा के साथ इस प्रकार सोने के जेवर वजनी 16 तोला एवं चांदी के जेवर वजनी 2 किलो कीमती 10 लाख रूपए के एवं 2 गैस कटर, 2 पिंचेश, ताला तोड़ने में उपयोग में लाई जाने वाली दो छोटी लोहे की रॉड बरामद हुई।

इसे भी पढ़ें-  Shankracharya Moorti Anawaran: CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य मूर्ति का अनावरण, Ekatamdham

3 शातिर नकबजनो की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर 5 नकबजनी की घटनाओं को खुलासा करते हुये चुराये हुये 10 लाख रुपए कीमती सोने चांदी के जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चैहान, उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा, सउनि विनोद दुबे, राजेन्द्र जोशी, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, आरक्षक छत्रपाल, राजेश मिश्रा, नीरज कौरव, महिला आरक्षक रागिनी, एैरावती की सराहनीय एवं आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, अखिलेश दुबे, की विशेष भूमिका रही ।