गुमा स्मार्टफोन पुलिस से वापस पाकर छात्रा ने कहा ‘थैंक यू कैमोर पुलिस
कटनी, कैमोर। विगत दिनांक 18 मार्च को मैहर निवासी आरती वर्मा अपनी सहेली के साथ मोपेड पर मैहर से कैमोर आ रही थी रास्ते में अचानक स्मार्टफोन गिर गया जो गिरे हुए मोबाइल फोन पर घंटी जाती रही किंतु जिस व्यक्ति को मोबाइल मिला था वह मोबाइल फोन उठा नहीं रहा था ।
परेशान होकर आरती वर्मा द्वारा थाना कैमोर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई । टी. आई . कैमोर अरविंद जैन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गिरे हुए फोन की पतासाजी की और जिस व्यक्ति को मोबाइल फोन मिला था उसे ट्रेस कर स्मार्टफोन लेकर आरती वर्मा को वापस किया , 15000 रुपए कीमती अपना स्मार्टफोन सुरक्षित वापस पाकर हर्षित आरती वर्मा ने कैमोर पुलिस को धन्यवाद दिया ।
Posted विवेक शुक्ला