कटनी के ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सिनेशन के लिए इस कतार को देख आप भी कहेंगे वाह..
कटनी। जिले में आज एक साथ करीब 74 जगहों पर वेक्सिनेशन का कार्य चल रहा है अब तक वैक्सीन को लेकर लोगों में कुछ सवाल या फिर कुछ भ्रांतियां हैं। सरकार लगातार वेक्सिनेशन के लिए प्रयास में जुटी है।
मगर कतिपय लोग अभी भी इस पर विश्वास करने में हिचक रहे हैं पर आज जो तश्वीर कटनी से आई वह शायद देश की तश्वीर बने तो कोरोना पर विजय पाने में देश कामयाब होगा। जी हां.. यह किसी मतदान के लिए लगी कतार की फ़ोटो नहीं बल्कि कटनी जिले में 60 साल या उससे अधिक की उम्र की व्रद्ध महिलाओं की है जो कटनी जिले में देवराकला तथा रीठी से आई है।
एसडीएम कटनी बलवीर रमन ने सोशल मीडिया पर इस तश्वीर को शेयर करते ग्रामीण लोगों की जागरूकता प्रदर्शित की है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोगों में वैक्सीन को लेकर रुचि अगर नहीं तो यह छाया चित्र जरूर रुचि पैदा कर सकता है।
हालांकि इसी फोटो में महिलाओं के मास्क नहीं पहनने को लेकर लोगों ने इस ओर भी प्रशासन को ध्यान देने की बात कही।
You must be logged in to post a comment.