बड़ी खबर: कटनी के निजी स्कूल में 5 कोरोना संदिग्ध, 2 की टेस्ट रिपोर्ट शाम तक, एहतियातन स्कूल बंद
कटनी। कटनी में भी कोरोना रिटर्न के बाद चिंताजनक खबरें लगातार मिल रहीं हैं। अब खबर यह है कि शहर के एक बड़े निजी स्कूल में 5 संदिग्ध मिलने के बाद इस स्कूल को फौरी तौर पर बन्द करा दिया गया है। स्कूल में कोरोना के यह लक्षण स्टाफ में मिले हैं। फिलहाल 2 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट शाम तक मिलेगी। अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो बाकी के 3 लोगों का भी टेस्ट होगा। सूत्रों के मुताबिक इनमें 4 शिक्षक हैं जिन्हें कोरोना जैसे लक्षण है जबकि एक अन्य स्टाफ कर्मचारी है। फिलहाल इंतजार 2 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट का है।
आपको बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बाद जबलपुर इंदौर भोपाल में एक दिन का लॉक डाउन तथा 31 मार्च तक शैक्षणिक संस्थाएं बन्द कर दी गईं हैं अब अगर कटनी के निजी स्कूल में कोरोना पॉजिटिव निकलते हैं तो प्रशासन को जल्द कोई फैसला लेना होगा।