तलाकशुदा महिला ने लगाई नदी में छलांग, मौत, पुलिस कर रही जांच
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत कटनी नदी के कटाएघाट में एक 40 वर्षीय महिला के द्धारा नदी में छलांग लगाकर जान देने की घटना प्रकाश में आई है।
महिला तलाकशुदा थी तथा उसकी मानसिक स्थिति भी पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इस संबंध में माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर निवासी अर्जुनदास नादवानी की 40 वर्षीय पुत्री ममता का शादी के बाद तलाक हो चुका था तथा वह अपने माता-पिता के साथ रहती थी। ममता की मानसिक स्थिति भी पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। बताया जाता है कि ममता घर से निकल कर कल बुधवार की शाम 4 बजे के लगभग कटनी नदी के कटाएघाट पहुंची और लोगों के देखते-देखते दौड़ते हुए नदी में छलांग लगा दी।
शोरशराबा हुआ तो कुछ लोग मदद के लिए भी दौड़े लेकिन तब तक ममता नदी के गहरे पानी में डूब गई। बाद में गोताखोर दल ने मौके पर पहुंच कर ममता के शव को नदी के बाहर निकाला। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।