अवैध नल कनेक्शन होंगे वैध, खर्च भी उपभोक्ता भरेगा, घर-घर चलेगा सर्वे
ग्वालियर Gwalior Municipal corporation News। गर्मी की दस्तक के साथ ही अब निगम अमला संधारण का कार्य शुरू करेगा। ऐसे नल कनेक्शन जिनसे पानी का रिसाव होता है या फिर उनमें टोंटी नहीं लगी है।
उनका सर्वे अभियान द्वारा पता लगाया जाएगा और उनका संधारण का काम किया जाएगा। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में शहर के प्रत्येक घर तक शुद्ध पानी पहुंचे।
इसकी व्यवस्था करना निगम की जिम्मेदारी है। इसलिए घर-घर सर्वे अभियान चलाकर जहां पर नल कनेक्शन न हों वहां करें, अवैध कनेक्शन को वैध किया जाए तथा जहां पर गंदा पानी पहुंच रहा है।
वहां पर लाइन को ठीक कराएं तथा अनावश्यक बहने वाले पानी को रोकें। इसके साथ ही यदि कोई शिकायत मिले तो उसका निराकरण तत्काल किया जाए।
उपभोक्ता की गलती तो खर्चा भी उसी से लें