तांत्रिक ने श्मशान घाट ले जाकर महिला से किया दुराचार
जबलपुर यश भारत। तंत्र विद्या से झाड़-फूंक करने वाले एक पंडा ने 33 वर्षीय महिला को उतारा कराने के बहाने वह उसे श्मशान घाट ले गया जहां उसने महिला के साथ दुराचार कर मौके से फरार हो गया पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया उक्त घटना बरेला थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में बरेला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडला जिला के बीजाडांडी थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया ग्राम का रहने वाला अपनी तंत्र विद्या के कारण लोगों मैं झाड़-फूंक का काम करता है बरेला की एक महिला तांत्रिक के यहां 3 दिन पूर्व झाड़-फूंक कराने के लिए गई हुई थी उसके बाद वापस अपने घर आई बीती रात तांत्रिक उसके घर पहुंचा और महिला से उतारा करने के लिए शमशान घाट चलने को कहा परिजनों से बोला कि आप लोग उतारा करते समय नहीं देख सकते इसलिए आप लोग वहां ना जाएं वह अपनी मारुति वैन में महिला को साथ लेकर भरबारा गांव की नहर के पास ले गया जहां उसने महिला के साथ जोर जबरदस्ती कर दुराचार किया और मौके से फरार हो गया बाद में पीड़िता द्वारा इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी गई परिजनों को जानकारी मिलते ही उनके द्वारा इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दुराचार एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अपनी गिरफ्त में लेने के बाद पूछताछ करने में लगी हुई है।