arrests Mumbai police officer Sachin Vaze: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे गिरफ्तार, NIA की बड़ी कार्रवाई, हीरेन की मौत का मामला
NIA arrests Mumbai police officer Sachin Vaze राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे को गिरफ्तार कर लिया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर पार्क कार में विस्फोटक मिलने के केस की जांच के संबंध में यह गिरफ्तारी की गई है। इस कार के मालिक बताए जा रहे मनसुख हिरेन की मौत के बाद उनकी पत्नी ने सचिन पर हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।
NIA arrests Mumbai police officer Sachin Vaze in connection with its investigation into the recovery of explosives from a car parked near Mukesh Ambani’s house in Mumbai https://t.co/6AZvHH6rz2
— ANI (@ANI) March 13, 2021
सूत्रों से के मुताबिक, विमला हिरेन की ओर से हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद सचिन वझे खुद ही एटीएस के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे थे। एटीएस ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक वझे को कार मिलने के केस की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
5 मार्च को हिरेन की हत्या
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को विस्फोटक और धमकी भरे पत्र के साथ स्कॉर्पियो एसयूवी कार मिली थी। हिरेन ने दावा किया था कि कार उनकी है लेकिन घटना से एक हफ्ते पहले वह चोरी हो गई थी। इस मामले में उस समय पेंच आया जब हिरेन 5 मार्च को ठाणे में एक नदी किनारे मृत पाए गए थे। हिरन की पत्नी ने दावा किया कि उनके पति ने एसयूवी पिछले साल नवंबर में वाजे को दी थी और उन्होंने फरवरी के पहले हफ्ते में यह कार लौटाई थी। हालांकि, वाजे ने इससे इनकार किया है।