जबलपुर आरपीएफ ने स्टेशन में युवक से पकड़े 11 लाख, हावड़ा मेल से मुंबई जाने की फिराक में था
जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में आरपीएफ ने एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा और उसे आरपीएफ थाने लाया गया जहां उसके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 11 लाख रुपए मिलने से पूरे महकमे में सनसनी फैल गई पकड़े गए युवक से आरपीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है मामले की जानकारी आयकर के अधिकारियों को भी दी जा चुकी है।
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर कांचघर निवासी एक युवक हावड़ा मेल से मुंबई जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचा था जैसे ही उसको आरपीएफ एक जवान ने संदिग्ध हालत में देखा तो वह आरपीएफ जवान को गुमराह करने लगा इसके बाद इसकी जानकारी आरपीएफ के अन्य कर्मियों को लगते ही वह मौके पर पहुंचे और युवक को अपनी गिरफ्त में लेते हुए थाने लेकर आए जहां उससे इतनी बड़ी रकम के संबंध में पूछताछ की जा रही है।