Uttarakhand Live Updates: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये जवाब
नई दिल्ली Uttarakhand Live Updates । उत्तराखंड में बीते कई दिनों से चल रही सियासी उठापठक का आज पटाक्षेप हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अब से थोड़ी देर पहले राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। इसी के साथ ही पार्टी आलाकमान कभी भी नए सीएम का ऐलान कर सकती है। नए सीएम की दौड़ में अजय भट्ट, सतपाल महाराज, धनसिंह रावत और अनिल बलूनी का नाम आगे चल रहा है। बलूनी खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खास बताए जाते हैं।
इस्तीफा देने के बाद ये बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं लंबे समय से पार्टी में काम कर रहा हूं। RSS के स्वयंसेवक के नाते, भाजपा संगठन मंत्री के नाते बीते चार साल में पार्टी में मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का मौका दिया था। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात