Top News Today LIVE: कोलकाता अग्निकांड में 9 लोगों की मौत, ममता बनर्जी ने रेलवे पर लगाए आरोप
Top News Today LIVE: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीती रात भीषण अग्निकांड हुआ। यहां के बड़ा बाजार इलाके में स्ट्रैंड रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दमकलकर्मी भी शामिल हैं। अग्निशमन विभाग के 15 दमकलों को आग बुझाने के काम में लगाया गया था। बता दें, इसी 13 मंजिला इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं। हादसे के बाद यहां से रेलवे रिजर्वेशन बंद कर दिया गया है। बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए तो पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं पूरे मामले में पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने रेलवे पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, यह प्रॉपर्टी रेलवे की है। उनकी जिम्मेदारी है लेकिन वे बिल्डिंग का मैप उपलब्ध नहीं करा सके। रेलवे की तरफ से कोई भी यहां नहीं आया है।