Katni: वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, वाहन चोरी की एक दर्जन वारदातों से कोतवाली पुलिस ने उठाया पर्दा, 12 बाइक बरामद
कटनी। कोतवाली पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी की लगभग एक दर्जन वारदातों का खुलासा करने में सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से लगभग एक दर्जन चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए हैं, जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आज पत्रकारवार्ता में वाहन चोरी इन सभी वारदातों से पर्दा उठाया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शहर सहित उपनगरीय क्षेत्रों में दुपहिया वाहन चोरी के लगातार मामले सामने आ रहे थे लेकिन पुलिस को वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाने में सफलता नहीं मिल पा रही थी। उधर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा भी अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने में लगे हुए थे।
सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल की कॉल डिटेल सहित कुछ वाहन चोरी के मामलों की पतासाजी करने पर कोतवाली पुलिस को गतदिवस सफलता मिल गई और उसने वाहन चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पड़ोसी जिला सतना निवासी 30 वर्षीय आशीष उर्फ मंजा सोलंकी पिता हेमप्रकाश सोलंकी, ग्राम पौड़ी नागौद निवासी 23 वर्षीय आनंद उर्फ नंदू पिता गणेश प्रसाद कुशवाहा व ग्राम जमुना रामपुर बघेलान निवासी 21 वर्षीय राजू रजक पिता देवराज रजक शामिल हैं। तीनों आरोपियों के कब्जे से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए गए एक दर्जन दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम को 10 हजार का नगद पुरूस्कार
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने वाहन चोरी की वारदातों से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपए नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है। टीम में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक मंजू शर्मा, मनीष सोनी, अनिल काकडे, सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह, जे.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश बागरी, बहादुर सिंह, विजय विश्वकर्मा, रामनाथ साकेत, कोदू लाल, आरक्षक गणेशदत्त मिश्रा, मंसूर हुसैन, नितिन जायसवाल, भोले शंकर, शशिकांत करोसिया, राजेन्द्र, अजय, ताहिर, रवि मोहन, दिव्या तिवारी, पल्लवी मिश्रा, सायबर सेल से उपनिरीक्षक नीरज दुबे, आरक्षक सतेन्द्र सिह राजपूत, संजय कुमार, पुष्पेन्द्र यादव, मृदुल त्रिपाठी, प्रशांत विश्वकर्मा, सैनिक श्रवण मिश्रा एनआरएस आदित्य गुप्ता एवं कमलेश निषाद शामिल रहे।