yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın Alhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtmaantika alanlarantalya habereskişehir uydu tamirGaziantep Halı YıkamaAccident Lawyereskişehir emlakelektronik sigaraHollywood SmileDental Implant Istanbulsakarya evden eve nakliyateskişehir inşaat şirketleri

त्रैमासिक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

मेरठ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् (भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अधीन एक स्वायत्तशासी संस्था) के तत्वावधान में श्रद्धापुरी सेक्टर-3 गुरुद्वारा हॉल खिर्वा रोड़ कंकरखेड़ा मेरठ में समयः शाम 4:00 बजे से त्रैमासिक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर संस्था द्वारा चयनित योगाचार्य आशीष शर्मा द्वारा उद्घाटन धूमधाम किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि महेश सिंहल (प्रबंधक श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय मेरठ एवं भारतीय गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ), विशिष्ट अतिथि आचार्य रविकांत शर्मा (अध्यापक श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय मेरठ), योगगुरु जगमोहन मित्तल, अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी तान्या वर्मा, केन्द्राध्यक्ष कुलवन्त किशोर शर्मा (सचिव देवाशीष योग ट्रस्ट रजि. मेरठ उ.प्र.) सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना गा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसे भी पढ़ें-  Gold Investment Learning Here: गोल्ड के शौकीन हैं तो इन्वेस्टमेंट के तरीके सीखें

केन्द्राध्यक्ष कुलवन्त किशोर शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया।
कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा चयनित योगाचार्य आशीष शर्मा (सूर्यनमस्कार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) जन्मेजय द्वारा यहां पर दिया जाएगा।

योग प्रशिक्षण शिविर में सभी आयु वर्ग के जन सामान्य महिला/पुरुष अन्य एवं संस्था के कर्मचारी, अधिकारी, प्रदेश के छात्र, ले सकते हैं।
पाठ्यक्रम पूर्ण होने के उपरांत संस्थानम् द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा में प्रतिभागी को तीन माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में कम से कम 30 पंजीकरण प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें-  Cabinet Meeting Decision कई फसलों की MSP में बढ़ोतरी, किसानों को होगा बड़ा फायदा

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ के माननीय डॉ. वाचस्पति मिश्र (अध्यक्ष), पवन कुमार (आई.ए.एस. निर्देशन), राज्य योग संयोजक डॉ.नरेश कुमार दीक्षित एवं संस्था के सर्वेक्षक अधिकारी श्री महेंद्र पाठक जी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह कार्यक्रम मेरठ शहर में इस वर्ष भी शुरू किया जा रहा है।

योगाचार्य आशीष शर्मा ने उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् का धन्यवाद आभार प्रकट किया ओर बताया संस्था द्वारा पीछे त्रैमासिक योग प्रशिक्षण मे परीक्षा प्राप्त कर चुके छात्र ज्योति शर्मा, सीमा शर्मा, पिंकी रावत, रेखा वैश्य, अंजली गुप्ता, के.के. शर्मा को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
आशीष ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 9997000771 इस नंबर संपर्क करें।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escorteryaman escortbodrum escortbodrum escortçeşme escort