Breaking: बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के आवास पर आयकर टीम का छापा
बैतूल Breaking: बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के आवास पर आयकर टीम ने छापा मारा है।
बैतूल विधायक निलय डागा के परिवार से जुड़े संस्थानों पर गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कार्रवाई की है। बैतूल शहर के कोसमी इलाके में स्थित बैतूल आयल मिल, निजी स्कूल, कोठी बाजार स्थित निवास, परसोड़ा में स्थित गोदाम और बीज उत्पादक समिति के कार्यालय में आयकर विभाग की टीम पहुंचकर दस्तावेजों की जांच- पड़ताल कर रही है। बैतूल में सभी स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। किसी को भी भीतर और बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। जिला आयकर अधिकारी आरके चौहान ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि टीमें पहुंची हैं। ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं।
Updates
-
आवास , फैक्ट्री पर भारी पुलिस बल तैनात
-
गुरूवार सुबह 6 बजे से चल रही जांच
-
विधायक निलय डागा और उनकी पत्नी दीपाली डागा का भी मोबाइल जब्त किया आयकर टीम ने
-
विधायक निवास में किसी को आने-जाने की मनाही
-
विधायक निवास के बाहर समर्थकों की जुट रही भीड़
-
अगले सप्ताह आरंभ हो रहा है विधानसभा सत्र
-
राम मंदिर निर्माण का समर्थन कर जनता से धन संग्रह करने वाले एकमात्र कांग्रेसी विधायक हैं निलय डागा