डेयरी के सामने जमा गोबर, नाली की सफाई न होने से राहगीर परेशान
Advertisements
जबलपुर यशभारत-पनागर से जबलपुर की ओर जाने वाले इस मुख्य मार्ग में कंदराखेड़ा, परियट, इमलिया चौराहे तक का लगभग 3 किलोमीटर रास्ते के दोनों ओर सेंकडों डेयरियां हैं जो पंचायत एवं नगर निगम एरिया में आती हैं पर न तो पंचायत द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है।
ओर हाल में जुड़े नगर निगम द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, हाल में हुए परिसीमन के बाद अब परियट का आधा क्षेत्र नगर निगम में जुड़ गया है पर यहां रहने वाले लोग आज भी दयनीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं ,शायद प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
Advertisements
You must be logged in to post a comment.