बच्चों ने लगाई आवाज मामा.. सीएम शिवराज काफिला छोड़ पहुंच गए बच्चों के पास
कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कटनी पहुंचे। दोपहर डेढ़ बजे झिंझरी हेलीपैड में पर विधायक पूर्व मंत्री संजय पाठक, जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, विधायक प्रणय पांडे ने सीएम एवं भाजपा अध्यक्ष का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री यहां से होटल अरिन्दम पहुंचे जहां पांच साल के कटनी के विकास के रोडमैप का अवलोकन करेंगे सीएम तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष इसके बाद होमगार्ड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हेलीपैड से बाहर निकलते यहां बने घरों से बच्चों की आवाज आई मामा… तुरंत सीएम का ध्यान बच्चों की तरफ गया फिर काफिला रोककर सीएम कार से नीचे उतरे और सीधे बच्चों के पास पहुंच गए। बच्चे अपने सीएम को यूं सहज अपने पास पाकर गदगद थे।
News updating…
You must be logged in to post a comment.