कटनी के NKJ में मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात प्रभावित
Advertisements
कटनी जिले के एनकेजे के रिसीविंग यार्ड में लाइन नंबर 12 में बीएपीटीएन ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन 2 फरवरी को बिलासपुर की ओर से यार्ड में आई थी।
यार्ड में ट्रेन को खड़ा कर दिया गया था। बुधवार दोपहर में ट्रेन अपने आप ही पीछे की ओर लुड़क गई और 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल पटरी के किनारे लगे सिग्नल और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
नई कटनी जंक्शन से बिलासपुर की ओर जाने और वहां से आने वाला रेल आवागमन प्रभावित हो गया है। सुधार कार्य कराया जा रहा है।
Advertisements