Varun Dhawan Wedding Photos: देखें वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की पहली झलक, तस्वीरें हुई वायरल
नई दिल्ली Varun Dhawan Wedding Photos: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तस्वीरें आ गई हैl दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैंl शादी तस्वीरें वरुण धवन की पीआर टीम ने जारी की हैंl इन फोटो में वरुण धवन और नताशा दलाल को काफी खुश देखा जा सकता हैl दो तस्वीरें जारी किए गए हैंl एक में वरुण धवन नताशा दलाल का हाथ पकड़े फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैंl इनमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैंl दोनों ने पारंपरिक अंदाज में कपड़े पहन रखे हैंl नताशा दलाल ने शानदार मेकअप कर रखा हैl
वरुण धवन शेरवानी पहने नजर आ रहे हैl उनके चेहरे पर एक हल्की मुस्कान हैl उन्होंने माथे पर तिलक लगा रखा हैl वहीं नताशा दलाल ने मांग टीका लगा रखा है और उन्होंने हाथ में चूड़ा भी पहन रखा हैl वरुण धवन ने नताशा दलाल का हाथ पकड़ रखा हैl दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैंl
https://www.instagram.com/stories/varundvn/?utm_source=ig_embed&ig_mid=D588520B-6038-4BED-AFDB-C71290EA4B8F
https://www.instagram.com/varundvn/?utm_source=ig_embed&ig_mid=D588520B-6038-4BED-AFDB-C71290EA4B8F
दूसरे फोटो में वरुण धवन और नताशा दलाल बैठे हुए हैं और परिवार दोनों पर फूलों से वर्षा कर रहा हैl पिता डेविड धवन भी फोटो में नजर आ रहे हैं और सभी वरुण और नताशा को आशीर्वाद दे रहे हैंl यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।