भोपाल में विप्रो समूह खोलेगा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर और विश्वविद्यालय, बनेंगे रोजगार के अवसर
भोपाल। विप्रो समूह भोपाल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करेगा। समूह ने इसके लिए सहमति दे दी है। वहीं, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 18 माह में भोपाल में ही विश्वविद्यालय की स्थापना भी करेगा। इसके लिए 50 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है। यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा के दौरान कही। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया कि विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े सभी काम समय पर होंगे। यह संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण संस्था के रूप में उभरेगा।
परहित सरिस धर्म नहिं भाई।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई॥@Wipro ग्रुप के प्रमुख श्री अज़ीम प्रेमजी द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किए गए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन को उनके द्वारा प्रदेश में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। pic.twitter.com/iyo2ekpOZ6
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 22, 2021
मुख्यमंत्री ने प्रेमजी से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना, शिक्षा योजनाओं, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सहयोगी बनने, बाल भवन में आदर्श आंगनवाड़ी की स्थापना और प्रदेश में कुपोषण उन्मूलन में सहयोगी बनने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कौशल विकास और उसके माध्यम से युवाओं को अधिकाधिक रोजगार देने का काम हो रहा है।