रायसेन में युवती को गोली मारकर युवक ने खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत
रायसेन में एक दिल दहलाने वाली खबर मिल रही है। रायसेन में युवक ने युवती की गोली मारकर की हत्या के बाद खुद को भी गोली मार ली ।
युवक और युवती दोनो की मौत हो गई है। रायसेन जिले के तजपुरा गांव का मामला बतााया गया।
प्रारंभिक खबर के मुताबिक प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका हैै। दिआईशा का बताया जा रहा युवक। पुलिस मौके पर पहुँची है।