बड़ी खबर: शहर के उद्योगपति पवन मित्तल की फर्मों पर GST का छापा
Advertisements
कटनी। कटनी से बड़ी खबर मिल रही है। यहां शहर के प्रमुख उधोगपति पवन मित्तल की तीन फर्मो सहित घर मे स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारा।
जानकारी के अनुसार एंटी एविजन टीम ने दबिश दी है जो कि हाउसिंग बोर्ड स्थित हेड आफिस में कार्यवाही चल रही है।
जबलपुर से आयी टीम ने जानकारी में बताया कि मित्तल एनक्लेव मित्तल मॉल मित्तल रेजीडेंसी पीएलएम बिल्डर्स एन्ड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड में दबिश दी है दस्तावेज की जांच चल रही है।
News Updating..
Advertisements