रवीश ने प्रधानमंत्री को लिखी खुली चिट्ठी,कहा ऐसा
टीवी चैनल एनडीटीवी हिंदी के पत्रकार रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम फेसबुक पर पत्र लिखा है। इसमें पीएम से कई तीखे सवाल पूछे गए हैं। पत्र में रवीश ने लिखा है कि सोशल मीडिया के मंचों पर भाषाई शालीनता कुचली जा रही है। इसमें आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व में चलने वाले संगठन के सदस्यों, समर्थकों के अलावा विरोधियों के संगठन और सदस्य भी शामिल हैं। दुख की बात है कि अभद्र भाषा और धमकी देने वाले कुछ लोगों को आप ट्वीटर पर फोलो करते हैं। सार्वजनिक रूप से उजागर होने, विवाद होने के बाद भी फोलो करते हैं। भारत के प्रधानमंत्री की सोहबत में ऐसे लोग हों, यह न तो आपको शोभा देता है और न ही आपके पद की गरिमा को। किन्हीं ख़ास योग्यताओं के कारण ही आप किसी को फोलो करते होंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि धमकाने, गाली देने और घोर सांप्रदायिक बातें करने को आप फोलो करने की योग्यता नहीं मानते होंगे।
You must log in to post a comment.